Friday, August 29, 2025

कार्यालय पुलिस उपायुक्त काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी

 

कार्यालय पुलिस उपायुक्त काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी।

प्रेस नोट

दिनांक:- 11.05.2022

अन्तर्जनपदीय चोरी करने / लूट करने वाले गैंग के 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से लूट/चोरी के रुपये

18100/- नगद, 1100 ग्राम नजायज गांजा बरामद

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी श्री ए. सतीश गणेश द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर. एस. गौतम के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिय उपायुक्त काशी जोन श्री राजेश कुमार पाण्डेय व सहायक पुलिस आयुक्त श्री अवधेश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा आज दिनांक 11/05/2022 को अन्तर्जनपदीय चोरी करने लूट करने वाले गैंग के 03 शातिर अभियुक्तों को बेनियाबाग कूड़ाखाने के पास से समय 06:20 AM पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से • लूट/चोरी के रुपये 18100/- नगद व 1100 ग्राम नजायज गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक

कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 04.04.2022को वादी सोनू कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल निवासी अलपुर रेलवे कालोनी द्वारा बताया गया कि मेरी माता जी शौला देवी पत्नी स्व. सोहन लाल कैनरा बैंक शाखा बासफाटक से पेंशन निकाल कर आ रही थी साधन न मिलने के कारण वासफाटक से सुग्गा गली से मणिकर्णिका घाट द्वार से आ रही थी कि ज्वेलर्स के बगल में 02 अज्ञात लोगों द्वारा 11000/- रूपये चोरी कर लिया। जिसके संबंध में थाना चौक पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत

किया गया था।

दिनांक 09.05.2022 को सूबेदार गुप्ता पुत्र स्व. शिवनाथ गुप्ता निवासी धीना बाजार थाना धीना दवा कराने बनारस आये थे दवा लेने के बाद गोदौलिया चौराहा से पैदल दालमण्डी शाहपुरी माल के पास चार व्यक्ति द्वारा उनके झोले में से 22,500 रूपये लूट कर भाग गये। जिसके संबंध में थाना चौक पर मु0अ0स0 55-2022 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकत किया गया।

अपराध करने का तरीका अभियुक्तगण एक गैंग बनाकर वाराणसी शहर व अगल बगल के जनपदों में घूम घूम कर बूढे / बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं के सामने एक पोटलीनुमा वस्तु फैकते है तथा उनके गैंग का एक सदस्य उस व्यक्ति से यह कहता है कि आपका रूपया गिर गया है वह व्यक्ति जैसे ही लालच में आकर रूपया उठाने के लिए झुकता है उसके बैग या छोले से रूपया निकालकर या छीन कर भाग जाते हैं इनके गैंग का एक सदस्य उस पीड़ित व्यक्ति के साथ लगकर अभियुक्तों की खोजबीन में लग जाता है तथा उन्हें गलत दिशा की तरफ भागने को इंगित करता है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1. विनोद डोम पुत्र स्व) माँझी निवासी तेलियानी फाटक निकट गोलगड्ढा थाना

आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी उअर 23 वर्ष ।

2. इरफान पुत्र समसुद्दीन निवासी मकान नं0 137/12 बहादुर सैय्यद बाबा का मजार निकट छोटी मस्जिद थाना कैण्ट कमिश्नरेट

वाराणसी उम्र 22 वर्ष

3. सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मकान नं 159/12 बहादुर सैय्यद बाबा का मजार निकट बड़ी मस्जिद थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।

अपराधिक इतिहास – 1. विनोद डोम पुत्र स्व0 माँझी निवासी तेलियानी फाटक निकट गोलगड्डा थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।

1. मु0अ0सं0 364/18 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी 2. मु0अ0सं0 428/18 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी

3. मु0अ0सं0 433/18 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी4. मु0अ0स0486/18 धारा 411,414 भा0द0वि0 थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी 5.मु०अ०सं०] 493/18 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी

6.मु0अ0सं0 495/18 धारा 401 भा0द0वि० थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी

7. मु0अ0सं0 90 19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी 8.मु0अ0स0 38/22 धारा 379,41 भादवि० थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी 9. मु०अ०सं०] 55/22 धारा 392,411 भा००वि० थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

10. मु0अ0सं0 56/22 धारा 8/20NDPS एक्ट थाना चौक, कमिश्ररेट वाराणसी

2. इरफान पुत्र समसुद्दीन निवासी मकान नं० 137/12 बहादर सैय्यद बाबा का मजार निकट छोटी मस्जिद थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 22 वर्ष ।

1. मु० अ०सं० 02/2022 धारा 401 भा0द0वि० थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर।

2. मु0अ0सं0 38/22 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी 3. मु०अ०सं० 55/22 धारा 392.411 भा0द0वि0 थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

3. सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मकान नं 159/12 बहादुर सैय्यद बाबा का मजार निकट बड़ी मस्जिद

थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।

1. मु० अ०सं०] 02/2022 धारा 401 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर। 2. मु०अ०सं० 38/22 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

3. मु०अ०सं० 55/22 धारा 392,41 भा0द0वि0 थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

बरामदगी का विवरण – 1 लूट व चोरी का 18100/- रुपये नगद

2. बादी की दवा की पर्ची व झोला ।

3. 1100 ग्राम नजायज गांजा।

बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक श्री शिवाकान्त मिश्र थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी 2. उ0नि0 श्री राजेन्द्र कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 श्री गौरव उपाध्याय चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी 4. उ0नि0प्रशि० श्री जितेन्द्र कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी

5. हे0का0 यशवन्त सिंह थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी

6. का० सुशान्त गुप्ता थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी 7. का० शशिकान्त सिंह थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

8. का0 इन्द्रेश दूबे थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी 9. का० शैलेन्द्र सिंह थाना चौक, कमिश्ररेट वाराणसी

10. का0 आनन्द थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी 11. का0 सुनील सरोज थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त,

जोन काशी कमिश्ररेट

वाराणसी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir