Friday, August 29, 2025

कॉलोनी के लोग ही कर रहे हैं सड़क पर कब्जा आवागमन में लोगों को होती है परेशानी

कॉलोनी के लोग ही कर रहे हैं सड़क पर कब्जा आवागमन में लोगों को होती है परेशानी
वाराणसी : एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कि वाराणसी के सांसद हैं और वाराणसी के लिए विकास कार्यों के लिए हमेशा सजग रहते हैं और बहुत सारे ऐसे विकास के कार्य किए हैं जोकि सराहनीय रहा है लेकिन वाराणसी के ही शिवपुर बाईपास पर ऊसरपुरवा मोहल्ले के ओम शिव नगर कॉलोनी जो कि शिवपुर थाना अंतर्गत आता है वहां पर रास्ते को ही लोग कब्जा कर लिए है और रास्ते में पक्का पिलर ढलाई भी करवा लिया सूत्रों की माने तो कॉलोनी में कुछ मनबढ़ प्रकार के लोग हैं जो कि इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं और लोगों में भय प्राप्त है. उन ल लोगों का देखा देखी कुछ और लोगों ने कच्चे निर्माण कर लिए हैं इस प्रकार कॉलोनी में पक्के और कच्चे निर्माण द्वारा सार्वजनिक आवागमन के रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया गया जिससे आने जाने वालों को परेशानी होता है दो-दो फीट के पिलर बना देने से सड़क की चौड़ाई आधी हो गई है जिससे दो वाहन नहीं निकल पाते हैं जब इस पर कानूनी विशेषज्ञ की राय ली गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कृत्य मनमानी पन का द्योतक है । जो सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम नगर निगम अधिनियम दंड प्रक्रिया संहिता नगर हुआ भारतीय दंड संहिता का खुला उल्लंघन है नगर निगम व विकास प्राधिकरण व अन्य प्राधिकरण आंख मूंदे हुए हैं.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir