Friday, August 29, 2025

अपात्र राशन कार्ड धारक सरेंडर करने पहुँच रहे राशन कार्ड 105 अपात्र राशन

अपात्र राशन कार्ड धारक सरेंडर करने पहुँच रहे राशन कार्ड 105 अपात्र राशन कार्ड धारक कार्ड लेकर पहुँचे तहसील राजातालाब क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को किया सरेंडर

वाराणसी रोहनिया-प्रशासन की सख्ती व रिकवरी का भय,अब राशन कार्ड धारकों पर साफ दिखने लगा है।अंदाजा इसी से लगा जा सकता है कि शुक्रवार को तहसील राजातालाब खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुँच सेवापुरी व आराजी लाइन के गाँवो से आये कुल 105 अपात्र राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को सौप सरेंडर की कार्यवाही कराया।इस बीच अपात्र राशन कार्डधारकों को एक और मौका देते हुए शासन ने सरेंडर की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 मई कर दी है।अब तक सरेंडर करने की अंतिम तिथि 15 मई थी।राशन कार्ड सरेंडर करने को लेकर अपात्र राशन कार्ड धारकों में आपाधापी का माहौल कितना अधिक है,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरेंडर करने के लिए संबंधित खाद्य पूर्ति कार्यालय पर भीड़ जुट रही है।खाद्यान्न का लाभ उठा रहे अपात्र राशन कार्डधारकों पर अब शासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते दिनों ही शासन ने निर्देशित किया था कि ऐसे राशन कार्डधारक जो अपात्र होते हुए भी राशन कार्ड धारक के माध्यम से खाद्यान्न का लाभ उठा रहे हैं,वे अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें।यदि ऐसा नहीं किया,तो जांच होने पर अपात्र पाए जाने पर रिकवरी की जाएगी।शासन के निर्देश पर प्रशासन की द्वारा बरती जा रही सख्ती के चलते अपात्र राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड सरेंडर करने लगे हैं।वही इस बाबत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजातालाब गुलाब चन्द्र यादव का कहना रहा कि शासन के निर्देश के बाद यह कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जो स्वयं से कार्ड सरेंडर करना चाहते है वह कर सकते है नही उसके बाद जांचोपरांत अपात्र पाए जाने पर रिकवरी की जायेगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir