Friday, August 29, 2025

अवकाश द्विवेदी निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ के महासचिव बनाये गए।

अवकाश द्विवेदी निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ के महासचिव बनाये गए।

 

 

– निर्भया सेना ने शैक्षिक प्रकोष्ठ के लिए अवकाश द्विवेदी को महासचिव नियुक्त किया।

 

 

– निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ में अवकाश द्विवेदी को महासचिव बनाये जाने से लोगो मे हर्ष।

 

 

चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर नारी सम्मान और उसकी रक्षा-सुरक्षा के लिए बनी निर्भया सेना के शैक्षिक प्रकोष्ठ में जनपद चंदौली के अवकाश द्विवेदी को उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाये जाने से निर्भया सेना की चंदौली इकाई और लोगो मे हर्ष है। डीडीयू नगर स्थित बसंत बिहार कालोनी में निर्भया सेना के बौद्धिक चयन समिति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अवकाश द्विवेदी को बधाई दी। विदित हो कि विद्वान श्री अवकाश द्विवेदी चंदौली के शास्त्री नगर के निवासी है तथा स्थानीय एक पब्लिक विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक है।

निर्भया सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र “बाबा” ने अवकाश द्विवेदी को शैक्षिक प्रकोष्ठ का प्रांतीय महासचिव नियुक्त करते हुए कहा कि ” अवकाश द्विवेदी के महासचिव बनाये जाने से विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के परिसर में आधी आ बादी की सुरक्षा , सम्मान और नारी मूल्यों की स्थापना के लिए किए जा रहे संघर्षों को बल मिलेगा ।”

बैठक में पूनम सिंह, बेला देवी, शायिका परवीन, अर्चना देवी, शीला देवी, अनुराधा उपाध्याय, शांति देवी,नेहा चंद्रा , डिंम्पल आदि निर्भया सेना की वीरांगना बहनों की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन पूनम जी ने और संजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

 

 

 

चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir