Friday, August 29, 2025

चित्र कला प्रतियोगिता में बच्चों को किया गया सम्मानित।

चित्र कला प्रतियोगिता में बच्चों को किया गया सम्मानित।

 

सुर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि।

 

 

चन्दौली/डीडीयू नगर उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद एवं चन्दौली समाचार एक्सप्रेस व परिवर्तन योगेश नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक चित्र कला प्रतियोगित का आयोजन किया गया था जिसमें डीडीयू नगर के राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कालेज के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया,

 

बच्चों ने भारत रत्न, सुर कोकिला लता मंगेशकर जी का चित्र बनाया और उनके बारे में चित्रण किया। आज प्रतिभागियों को उर्मिला सिंह प्रधानाचार्या, चंद्र भूषण मिश्रा “कौशिक”, संरक्षक परिवर्तन योगेश,व तलवार सिंह संपादक चन्दौली समाचार एक्सप्रेस, संयुक्त रुप से साक्षी कुमारी प्रथम, अंजली कुमारी पटेल द्वितीय, शाइमा रहमान तृतीय, समीक्षा जायसवाल सांत्वना पुरस्कार से बच्चों को मोमेंटो और सार्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर सुधीर भास्कर पाण्डेय, शरद चन्द मिश्रा, रचना मौर्य,जया मिश्रा, शिल्पा, एस. निशा, हुमा परवीन, अख्तर जमाल, माधुरी, सरिता,कल्पना, वृंदा, अपर्णा, रेहाना, पुष्पा, शिल्पी, शशी गायत्री, साथ ही कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन सुधीर भास्कर पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन उर्मिला सिंह ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir