Friday, August 29, 2025

जौनपुर का एक गांव जिसके विकास हेतु प्रधान पद की उम्मीदवार एक किन्नर उतरी चुनावी मैदान में,

जौनपुर का एक गांव जिसके विकास हेतु प्रधान पद की उम्मीदवार एक किन्नर उतरी चुनावी मैदान में,

प्रधानी चुनाव में किन्नर व फिल्म निर्माता हुए एक दूसरे के आमने-सामने,
जौनपुर। जनपद के मीरगंज क्षेत्र की करियांव ग्राम पंचायत इस समय पूरी तरह चर्चा में है। इस ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए भोजपुरी फिल्म निर्माता पिंटू सिंह एवं प्रधान पद की प्रत्याशी किन्नर आशा ने रविवार को पर्चा दाखिल किया। समर्थकों के साथ अलग-अलग पहुंचे दोनों के नामांकन करने के बाद गांव में सरगर्मी तेज हो गई है।

15 वर्षों से मुंबई में रहकर भोजपुरी फिल्मों के निर्माता के रुप में काम कर रहे करियांव गांव निवासी पिंटू सिंह ने गईल भैंसिया पानी में, बजरंग, पागल दिलवा, गांव की गंगा व पायल जैसी भोजपुरी फिल्में बनाई हैं। उनके नामांकन के बाद गांव के चुनाव में कलाकारों के भी पहुंचने की चर्चा है।

वहीं इसी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए किन्नर आशा ने भी नामांकन किया है। वह पिछली चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थीं। उनका कहना था कि गांव का विकास जब महिला या पुरुष नहीं कर पा रहे। ऐसे में उन्हें गांव के विकास के लिए मैदान में उतरना पड़ा है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir