Friday, August 29, 2025

कलियुग के सच्चे सपूत कवि, शिक्षक दिलीप कुमार चौहान ने एक सच्चे सपूत का परिचय दिया है

मां अन्नपूर्णा भंडारा, ममतामयी सम्मान समारोह एवं हास्य – व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन करवाकर
कलियुग के सच्चे सपूत कवि, शिक्षक दिलीप कुमार
चौहान ने एक सच्चे सपूत का परिचय दिया है —–
—डा.कुलपति तिवारी -महंत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर –
—————————————————————–
बलिया ज़िला अंतर्गत नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाब राय ग्राम स्थित मां अन्नपूर्णा भंडारा, ममतामयी सम्मान समारोह एवं हास्य व्यंग कवि सम्मेलन करके
मां के पुण्य तिथि के अवसर मातृ-पितृ भक्त श्री गणेश जी,श्रवण कुमार की तरह ही कलियुग में अपने दरवाजे
पर अपनी मां अन्नपूर्णा देवी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाकर मां के प्रति पूर्ण निष्ठावानभाव की
सराहनीय भाव को ध्यान में रखते हुए उक्त विचार
प्रमुख संरक्षक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्री डॉ कुलपति तिवारी, प्रमुख अतिथि राकेश चंद्र पाठक महाकाल, अध्यक्षता करते हुए डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी, संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक कवि दिलीप कुमार चौहान बागी ने कहा कि मां बाप को कभी भूलना नहीं चाहिए। उनके लिए ही विशेष श्रद्धा भक्ति भाव रखने मात्र से ही ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी रहती है।
कवि सम्मेलन में श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी, राकेश चंद्र पाठक महाकाल, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, कवयित्री अनामिका अर्श, चिंतित बनारसी, कृष्णा नंद दूबे गोपाल, डॉ.रामनारायण तिवारी,रामनगीना कुशवाहा,अखलाक भाई, यशवंत यादव, शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट,
डॉ.निरंजन यादव, डॉ. विक्रम वालेश्वर, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, डॉ. सुबाष चंद्र सहित अनेकों विशिष्ट लोगों ने अपने विचारों, रचनाकारों ने अपने अंतर्मन के उदगार से ममतामयी माहौल बना दिया।
आयोजन के अंत में अश्रुपूरित नेत्रों से संयोजक कवि, शिक्षक दिलीप कुमार चौहान बागी ने अपनी मां के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए आगंतुक जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir