Friday, August 29, 2025

इसे एक बार जरूर पढ़ें और इसका पालन करें ।

इसे एक बार जरूर पढ़ें और इसका पालन करें ।

देश मे लगातार कोरोना के मामले तेजी से फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं, स्वाभाविक सी बात है अगस्त और सितंबर माह से आपने सुना कि कोरोना के मामले घट रहे हैं तो आप सभी कोरोना से बचने के नियमों को भूल गए लापरवाही करने लगे, कृपया अगर हाथ धोना भूल गए हैं, अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रहना भूल गए हैं, मास्क लगाना भूल गए हैं और हाथ सेनिटाइज करना भूल गए हैं तो आपसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है एक बार फिर से वो सभी कोरोना से बचने के नियम अपना लीजिए अपनी जिंदगी बचाइए साथ मे परिवार और अन्य लोगों की जिंदगी बचाइए । समय पर हाथ धोकर सफाई रखिए, हाथ सेनिटाइज कीजिए, मास्क लगाइए, अनजान लोगों से दूरी बनाये रखिये, इन 4 नियमों का पालन करने की आदत बना लीजिए हमेशा के लिए कोरोना को आप आसानी से हरा सकते हैं । ये आपकी सुरक्षा के लिए मैंने लिखा अगर आपको अपनो की कोरोना से सुरक्षा करना है तो इसे शेयर करें हो सकता है इसे पढ़ने वाला नियमित पालन करने लगे ।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir