Friday, August 29, 2025

नहीं रहे नरेंद्र नाथ दुबे अडिग

वाराणसी वाराणसी नरेंद्र नाथ दुबे अडिग एडवोकेट जो कि एक वरिष्ठ वाराणसी के समाजसेवी और हास्य कवि भी थे आज पंचतत्व में विलीन हो गए नरेंद्र नाथ दुबे अडिग एक अच्छे अधिवक्ता और समाजसेवी और कवि भी थे समाज में उनकी एक अच्छी पहचान थी और समाज सेवा का कार्य वह बहुत दिन से करते आ रहे थे और एक अच्छे समाजसेवी के रूप में भी उन्हें लोग जानते हैं.

दुःखद- कवि श्री नरेंद्र नाथ दुबे अडिग एडवोकेट अब इस दुनियां में नहीं रहे-
उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद परिवार पांच बार महामहिम राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार, हास्य कवि, बहुमुखी प्रतिभा के धनी कवि श्री नरेंद्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट का अचानक हृदयाघात होने के कारण उनके वरूणापुल, कचहरी, वाराणसी स्थित आवास पर स्वर्गवास हो गया।
शोकाकुल धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी, सुपुत्री खुशबू, सुपुत्र अनुज सहित दो उनके छोटे भाईयों को बहुत बड़ी शोक की घड़ी को सहनशक्ति और और मृत आत्मा को ईश्वर शांति दे।
ओम् शांति।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir