वाराणसी: अनवरत जनता की सेवा और सड़क बिजली पानी जनता की मूलभूत सेवाओं को लेकर अगर कहीं से एक फोन भी आ जाए तो न दिन देखना ना रात देखना यह रवि शंकर श्रीवास्तव के अब आदत में आ गया है रवि शंकर श्रीवास्तव मूल रूप से टकटकपुर वाराणसी के रहने वाले हैं और अगर व सरसौली वार्ड नंबर 6 में किसी भी व्यक्ति को कोई काम रहता है तो बिना किसी पद पर होने के बावजूद रविशंकर श्रीवास्तव चाहे सड़क का काम हो चाहे पानी का काम हो चाहे किसी भी प्रकार की समस्या हो जनता के बीच सदैव तत्पर रहते हैं इतना ही नहीं रविशंकर श्रीवास्तव जहां पर उनको लगता है कि आदमियों की कमी है और कार्य नहीं हो पा रहा है रवि शंकर श्रीवास्तव अपने हाथ से ही कार्य करने लगते हैं रविशंकर श्रीवास्तव को सरसोली की जनता बहुत अच्छी तरीके से इनके विकास कार्य को जानती है और इनकी सराहना भी करती है सूत्रों की माने तो रविशंकर श्रीवास्तव एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अब की बार पार्षद का चुनाव सरसोली से लड़ने के बारे में विचार कर रहे हैं अब देखना यह है कि आम जनमानस में जिस तरीके से इन्होंने दिन दूना रात चौगुना मेहनत कर कर सरसोली में लोगों का विकास किया और वहां की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों से जूझ
ने नहीं दिया अब जनता की बारी है कि रविशंकर श्रीवास्तव को किस शिखर पर पहुंच आती है.
शारदा विहार मेरा घर,दिल है तुलसी विहार
अशोकपुरम में धड़कन, धड़के गौतम विहार
गाँधी चबूतरा मेरा मन्दिर, पटेल बस्ती है द्वार
तेरे द्वार का भिक्षुक हूँ, मैं हूँ रविशंकर श्रीवास्तव
वार्ड – सरसौली
वाराणसी महानगर