Friday, August 29, 2025

मशहूर संगीतकार एहशान नुरानी की संस्था से अभिभावकों ने सीखी संगीत की बारीकियाँ।

मशहूर संगीतकार एहशान नुरानी की संस्था से अभिभावकों ने सीखी संगीत की बारीकियाँ।

 

चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैम्पस में चल रहे तैराकी व वाद्ययंत्र प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चों के अभिभावकों के लिए शानदार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया I

स्कूल द्वारा चलाये जा रहे तैराकी व वाद्ययंत्र प्रशिक्षण शिविर में चंदौली व वाराणसी जनपद के लगभग सभी स्कूलों के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं तैराकी व वाद्ययंत्र प्रशिक्षण के साथ बच्चों को तीरंदाजी ,टेबल टेनिस बैडमिन्टन,शूटिंग स्केटिंग ताईकांडो, क्रिकेट, एवं बालीवुड के मशहूर संगीतकार एहशान नुरानी की संस्था टोरिंस से आये हुवे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किबोर्ड गिटार व ड्रम वाद्ययंत्र बजाना बच्चों को सिखाया जा रहा है |

प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में आकर अपने सामने अपने बच्चे को अनेक कलाओं में पारंगत होते देखकर बड़े ही उत्साहित दिख रहे थे, बच्चों को देखकर अभिभावक भी अपने बचपन के दिनों में किसी कारण बस नही सिख पाने की कशिश को दूर करने के लिए अपने आप को रोक न सके अपनी इस जिज्ञासा को दूर करने के लिए उन्होंने सिखाये जा रहे वाद्ययंत्र तीरंदाजी ,टेबल टेनिस बैडमिन्टन,शूटिंग स्केटिंग ताईकांडो, क्रिकेट, व तीरंदाजी ,टेबल टेनिस बैडमिन्टन,शूटिंग स्केटिंग ताईकांडो, क्रिकेट, की बारिकियों को समझते हुए बड़े ही आनंद के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया |

विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए चलाये जा रहे इस प्रशिक्षण को आये हुवे लगभग डेढ़ सौ बच्चों के अभिभावकों ने इस विद्यालय प्रबंधन की सराहना कि एवं कैम्प को सफल बताया

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, विशिष्ठ अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया निदेशक श्याम सुंदर बजाज, आयुष्मान बजाज, गौरांग बजाज, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी, एवं विद्यालय के समस्त प्रशिक्षक व प्रशासनिक टीम की गरिमामय उपस्थिति रही I

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir