Friday, August 29, 2025

अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान’ के तत्वावधान में संस्था की महिला विंग के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा-शिविर का आयोजन

अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान बाबा कीनाराम  स्थल,शिवाला, वाराणसी

अधिक दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर संपन्न, सैकड़ों लाभान्वित
वाराणसी स्थित संस्था ‘अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान’ के तत्वावधान में संस्था की महिला विंग के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा-शिविर का आयोजन संपन्न हुआ ।  संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर  अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस शिविर के ज़रिये सैकड़ों ज़रुरतमंद लोग लाभान्वित हुए ।  इस शिविर में वाराणसी और आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया । वाराणसी के नामचीन डॉक्टर्स की देख रेख में चले इस शिविर में दांत-हड्डी-आँख-स्त्री रोग व् प्रसूति, बाल रोग से सम्बंधित चिकित्स्कीय जांच की गयी और डॉक्टर्स द्वारा उचित परामर्श व् यथासंभव दवाई दिया गया । डॉक्टर्स के इस पैनल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मधुकर पाण्डेय,स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा ओझा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष चौरसिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सिंह एवं डॉ नीलम सिंह , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील शाह एवं डॉ अजय मौर्या तथा आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ ओ पी सिंह शामिल थे। 05 जून, पर्यावरण दिवस, के अवसर पर विश्वविख्यात अघोरपीठ, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ परिसर में आयोजित इस शिविर के समापन के बाद डॉक्टर्स एवं ‘अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान’ की महिला विंग द्वारा संयुक्त रुप से पौधों का रोपण कर, पर्यावरण बचाओ अभियान के संकल्प को दोहराया गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir