ब्रेकिंग न्यूज़
सड़क दुर्घटना मे बाईक सवार घायल ।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
थाना रायपुर के अंतर्गत धिपा चढ़ाई कजियारी मोड पर बाइक ट्राली मे टक्कर मार दी बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली लदी गिट्टी जा रहा था तभी अचानक पीछे बाइक सवार ट्रॉली में घुस गया जिससे बाइक सवार लहूलुहान बुरी तरह जख्मी हो गया बाइक सवार कहीं अपने रिश्तेदारी में जा रहा था बाइक सवार की अभी तक नाम पता सन्धिग है और बाइक सवार की गंभीर चोटे आई राहगीरों व एंबुलेंस की सहारे से जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया गया फिलहाल में उपचार चल रहा है समाचार लिखें जाने तक घायल युवक का शिनाख्त नही हो पायी है