Friday, August 29, 2025

मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही का किया औचक निरीक्षण।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही का किया औचक निरीक्षण।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

मुख्य चिकित्साधिकारी ने आज औचक निरीक्षण कर अस्पताल का जाना हाल,साफ सफाई ब्यवस्था को लेकर संतुष्ट रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग साढ़े दस बजे मुख्य चिकित्साअधिकारी रमेश ठाकुर ने केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने, लेबर रूम, डिलवरी कक्ष,औषधि वितरण कक्ष,औषधि भण्डारण कक्ष का निरक्षण कर औषधि पुस्तिका का अवलोकन किया।श्री ठाकुर ने उपस्थित मरीजों से दवा जैसी सुविधाएं के बारे में भी पूछताछ की।लोगों ने बर्तमान में मिल रही सुबिधाओं से संतुष्ट नजर आए।मीडिया कर्मियों के एक सवाल किया कि बनकर तैयार अस्पताल केकराही, कर्मा तैयार है हैंडओवर में देर क्यों?इस पर श्री ठाकुर ने कहा कि केकराही में बनी नवीन अस्पताल अभी नामित ठीकेदार ने विभाग को अवगत नहीं कराया है जिसमें चर्चा नहीं हो सकता।हाँ करमा का अस्पताल जल्द ही विभाग को हैंडओवर को जाएगा।लोगों को अच्छी सुबिधाओं के विभाग अग्रसर है, यदि कोई प्रुफ के साथ शिकायत कही से आती है तो संबंधित के साथ कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस के चतुर्वेदी, डॉ0 ए के सिंह, फार्मासिस्ट सहित अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir