Friday, August 29, 2025

दुर्घटना में घायल व्यक्ति की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत।सूचना मिलते ही घर में मचा कुहराम।

दुर्घटना में घायल व्यक्ति की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत।सूचना मिलते ही घर में मचा कुहराम।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में बीते शनिवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन के टक्कर से विनोद 40 पुत्र फूलचंद निवासी करहिया गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में विनोद को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया जहाँ घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज इलाज के दौरान घायल विनोद कुमार की मौत हो गई । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया । आज मृतक विनोद कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी पीएम हाउस पर लाया गया है । आपको बता दे कि मृतक के कुल तीन पुत्री व तीन पुत्र है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक ने एक पुत्री की शादी की है शेष 3 पुत्र व 2 पुत्री की विवाह करना बाकी है। मृतक अपने घर मे अकेला कमाने वाला सदस्य था जिससे अब परिवार के जीवकोपार्जन पर संकट छा गया है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir