Friday, August 29, 2025

मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर चलाए जा रहे बूथ संपर्क अभियान के तहत अनिल द्विवेदी ने संपर्क कर कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर चलाए जा रहे बूथ संपर्क अभियान के तहत अनिल द्विवेदी ने संपर्क कर कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

सोनभद्र

पू.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ‘युथ’ उ0प्र0 अनिल द्विवेदी(गिरजाशंकर) ने भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे, प्रत्येक जिलों में मोदी सरकार के “8-साल” पूरे होने पर ‘बुथ सम्पर्क-सम्मान अभियान’ कार्यक्रम के तहत गृह जनपद सोनभद्र के ‘करमा मंडल’ के अपने प्रभार सेक्टर ”सिरसीयां ठकुराई” के बुथ संख्या- 366,367,368,369,370 व 371 के “बुथ अध्यक्षों” के घर जाकर सम्पर्क किया और प्रत्येक बुथ पर निवासी सबसे प्रभावशाली कार्यकर्ता को उनके घर जाकर सम्मानित किये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे “सबका साथ- सबका विकास-सबका विश्वास” की निति पर हो रहे विकास कार्यो व अंत्योदय विकास कार्यों की चर्चा किये, साथ में ‘सेक्टर संयोजक’ लल्लन यादव के साथ साथ बुथों के बुथ अध्यक्ष ब्रृजेश विश्वकर्मा , अवधेश सिंह पटेल , अमर नाथ पाण्डेय , जितेन्द्र भारती अरविन्द चौहान , राजेश विश्वकर्मा “बुथ समिति” व “बुथ पर निवास करने वाले लोग रहे,

तथा लालता यादव , संजय चौहान शिव पुजन सिंह , कैलाश कोल को सम्मानित किया गया!

Up 18 News report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir