Friday, August 29, 2025

मछलियां चोरी कर लाखों रुपए डकार गए

तालाब से मछलियां चोरी कर लाखों रुपए डकार गए

खाताधारक पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि छेदी पाल द्वारा फर्जी मुकदमे में फसाकर लाखों की धन उगाही के लिए बना रहा दबाव

रोहनिया।चितईपुर
विगत कुछ दिनों पहले रोहनिया थाना अंतर्गत ग्राम मुड़ादेव स्थित एक तालाब से लाखों की मछलियां चोरी और हजारों की तादाद में मछलियों के मरने का मामला प्रकाश में आया था। इस पूरे मामले में गुरुवार को खाताधारक पीड़ित अनिल शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनका तालाब ग्राम मुड़ादेव में स्थित है। तालाब में पड़ी हुई मछलियों को लेकर विपक्षि छेदी पाल, प्रभाकर पाल, अंकित सिंह, विकास सिंह, वीरेंद्र सिंह द्वारा आए दिन विवाद होने के कारण पीड़ित परिवार द्वारा न्याय के लिए रोहनिया थाने पर कई बार लिखित तौर पर शिकायत किया गया। दिनांक 4 जून 2022 को छेदी पाल, प्रभाकर पाल, अंकित सिंह, विकास सिंह, वीरेंद्र सिंह, अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक योजनाबद्ध प्लानिंग के साथ तालाब में से लाखों की मछलियां चोरी कर रहे थे। मामले की सूचना होते ही पीड़ित परिवार जब तालाब पर पहुंचा तब तक विपक्षियों द्वारा लाखों की मछलियां चोरी कर भाग गए थे। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना पीआरबी 112 नंबर को दी। पीड़ित अनिल शर्मा ने यह भी बताया की छेदी पाल अपने साथियों के साथ मिलकर मुझे और मेरे पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा कर लाखों रुपए की धन उगाही करना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि तालाब में पानी कम होने की वजह से और अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण मछलियां स्वयं ही मर रही है। विपक्षि छेदी पाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आए दिन नई नई योजना बनाकर मुझे और मेरे पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रचते रहते हैं। वही जब पूरे मामले की पड़ताल के लिए मीडिया ने मौके का जायजा लिया तो पता चला कि तालाब में लाखों की मछलियां अभी भी मौजूद है। और तालाब में जहर डालने जैसी बात पूर्ण रूप से अफवाह थी। और विपक्षी छेदी पाल और उनके मुख्य सहयोगी अंकित सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को परेशान करने के लिए इन सब झूठ और बेबुनियाद बातों को रचा था। पीड़ित अनिल शर्मा, विजय सिंह, अजय सिंह, निकेत सिंह, सौरव सिंह ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir