Friday, August 29, 2025

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोविड 9 मरीजों का इलाज शुरू

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज
हॉस्पिटल में कोविड 9
मरीजों का इलाज शुरू

वाराणसी। हेरिटेज मेडिकल कॉलेज
एन.एच.2, जी. टी. रोड, बाईपास,
भदवर, वाराणसी में कोरोना के बढ़ते
प्रकोप को देखते हुए कोरोना रोगियों को
भर्ती कर इलाज की सुविधा शुरू हो गई
है। इस बात की जानकारी देते हुए
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक कर्नल
डॉ. एस. के. घोष ने बताया कि हमारे
हॉस्पिटल में 60 बिस्तर का कोरोना
वार्ड (लेवल ] और लेवल 2 ) बनाया
गया है जहाँ 24 घंटे अनुभवी चिकित्सक
(स्पेशलिस्ट), नर्सेस, पैरामेडिकल
स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाइयाँ, जाँच,
भोजन, जीवन रक्षक उपकरण व गंभीर
रोगियों के लिए एच.डी.यू. वार्ड
उपलब्ध हैं । जो मरीज कोरोना पॉजिटिव
है और उनको बुखार, खांसी, सांस लेने

कोरोना मरीज घबराएं
नही, बरते संयम

में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दे रहें है
वे घबराएं नहीं, आपातकालीन स्थिति में
हमसे सम्पर्क करे और सीधे हेरिटेज
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आकर
भर्ती हों, यदि समय से इलाज शुरू हो
जाता है तो मरीज बहुत ही जल्द स्वस्थ
हो जाते है। पिछले वर्ष भी कोरोना काल
में अस्पताल में भर्ती सैकड़ों की संख्या
में कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने
घरों को गए। अस्पताल में कोरोना जाँच
और घर जाकर सैंपल लेने (होम
कलेक्शन) की सुविधा भी उपलब्ध है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir