थाना भेलूपुर प्रकरण सम्बन्धी सूचना-
• अनुप कुमार पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी काजीपुरा सोनिया वाराणसी जो एक साड़ी व्यवसायी है जो ऑनलाइन साड़ी की बिक्री करते है। इनके द्वारा स्थानीय स्तर पर (वाराणसी में) जो आर्डर प्राप्त किया जाता है उसकी डिलेवरी स्वयं क्रेता के यहां जाकर करते है।
• कमला पत्नी शक्ति सेठ नें फोन पर अनुप कुमार से साड़ी खरीदने की बात की व बड़ी गैबी स्थित आवास पर डिलेवरी करने हेतु बुलाया।
• अनुप कुमार द्वारा साड़ी लेकर (03 साड़ी) दिनांक 08-04-2021 को समय करीब 16.00 बजे कमला देवी के घर गये। घर के अन्दर जाते ही अनुप कुमार से कमला देवी लिपटकर अश्लील हरकत करने लगी व उसी समय बाहर से का0 मानवेन्द्र (बावर्दी) व का0 सुजान सिंह (सादे कपड़े में) आकर कमला देवी व अनुप कुमार का वीडियों मोबाईल से बना लिये,।
• इन तीनों (कमला मानवेन्द्र व सुजान सिंह) द्वारा अनुप कुमार से एक लाख रुपये की मांग की गयी अनुप कुमार द्वारा रु0-10,000/- दिया गया व शेष रु0-90,000/- केरला कैफे भेलूपुर के पास देने हेतु बताया गया।
• रात करीब 21.00 बजे सुजान सिंह व मानवेन्द्र केरला कैफे पर मौजूद थे, जहां अनुप कुमार अजीत बग्गा, अध्यक्ष व्यापार मण्डल व अन्य साथियों के साथ आये, जिनसे मानवेन्द्र व सुजान सिंह से वाद-विवाद होने लगा तथा मानवेन्द्र व सुजान सिंह द्वारा मार-पीट की गयी।
• सुजान सिंह मौके से भाग गये, मानवेन्द्र पकड़ लिये गया, जो बावर्दी दुरस्त व सरकारी इन्सास रायफल के साथ थे।
• *उपरोक्त प्रकरण में थाना भेलूपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही/गयी है*।
वादी श्री अनुप कुमार पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी काजीपुरा सोनिया वाराणसी
अभियोग अन्तर्गत धारा-323/506/384/392 भादवि में पंजीकृत किया गया है। (भ्रष्टाचार अधि0 की धारा- 7/8 विवेचनाम में बढ़ायी जायेगी।
नामजदगी- का0 मानवेन्द्र, (पुलिस लाइन वाराणसी) 2- का0 सुजान सिंह (डीसीआरबी चन्दौली) 3-कमला पत्नी शक्ति सेठ
गिरफ्तारी- का0 मानवेन्द्र (दाखिला हो गया है।
बरामदगी- मोबाइल से बनायी गयी वीडियों (अनुप व कमला की ) रु0-6000/- नगद