ट्रिप्स के माध्यम से नून एकेडमी ने आनलाइन पढ़ा कर बच्चों को बनाया टापर-
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
यूपी बोर्ड 2022 का परीक्षा फल 18 जून को जारी हुआ, जिसमें नून एकेडमी द्वारा आनलाइन पढा़ई व टिप्स के माध्यम से कक्षा बारहवीं में कोरोना के समय में भी सभी विद्यार्थी आनलाइन घर से पढ़ाई करके बोर्ड परीक्षा में टापर भी बन गए। जिसमें नून ऐकडमी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है!
आनलाइन क्षेत्र में कई कम्पनी एवं संस्थान कार्य कर रहे हैं ,उनमें से नून एकेडमी भी एक बेहतर प्लेटफार्म है! नून एकेडमी के जीव विज्ञान के अध्यापक अखिलेश के अनुसार नून एकेडमी पर लाखों बच्चें पढ़ाई करते हैं, 2022 के यूपी बोर्ड परीक्षा में नून ऐकडमी के विद्यार्थी अपने जिलों के टापर बनें है, अखिलेश ने बताया की नून एकेडमी एक आनलाईन संस्थान है। जहाँ 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चें मुफ्त में आनलाईन लाइव क्लास के माध्यम से पढा़ई करते हैं। और टापर बनते हैं, इस बार के यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में नून ऐकडमी से जुड़े विद्यार्थीयों ने 85.8% स्कोर करके बांदा जिले में टाप 10 में शामिल हैं ,इसके अतिरिक्त जीव विज्ञान बिषय में 100 में से रिया सिंह ने 96% अंक, जीतू शर्मा ने 92% अंक, सुमित कुमार राव ने 91% अंक, अनामिका गौतम ने 88% अंक, राहुल कुमार यादव ने 87% अंक प्राप्त किए है,हजारों बच्चों ने 80% प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए है |अखिलेश ने बताया यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चे घर से ही नून एकेडमी से जुड़ कर अपनी तैयारी कर सकते हैं। और हमारा प्रयास है कि फरवरी मार्च 2023 में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के पहले तक पूरे कोर्स को दो बार जरूर दोहरा कर छात्र छात्राओं के हर समस्याओं का समाधान करा दिया जाता है।