Friday, August 29, 2025

आज प्राप्त परिणाम में 111 व्यक्ति का रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुआ

चन्दौली/09 अप्रैल 2021 (सू0वि0)
आज प्राप्त परिणाम में 111 व्यक्ति का रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। इनमें से 37 महिला व 74 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है। जनपद चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक के 04, चहनिया के 12, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 07 व नगरी क्षेत्र के 01, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 13, धानापुर के 07, नियामताबाद ब्लाक के 13, डी.डी.यू. नगर के 30, सकलडीहा ब्लाक के 20 व शहाबगंज ब्लाक के 04 है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1670 नमूने संग्रहित किये गए। आज 03 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 5478 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 508 है। 4901 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 69 मृत्यु हो चुकी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir