Friday, August 29, 2025

एल्यूमीनियम की 290नग सिल्ली के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार, सिल्ली व ₹12500/ नगद किया गया बरामद-

एल्यूमीनियम की 290नग सिल्ली के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार, सिल्ली व ₹12500/ नगद किया गया बरामद-

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

      पिपरी थाना पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 57/2022 धारा 407, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 01. मनोज वर्मा पुत्र जीतलाल वर्मा निवासी ग्राम नरायनपुर, थाना लम्हुआ, जनपद सुल्तानपुर उम्र लगभग 34 वर्ष 02. मोहम्मद हुसैन पुत्र जाफर हुसैन निवासी A-303 आस्मिता उपहार, पूनम सागर काम्पलैक्स, मीरा रोड ईस्ट, थाना पूनम सागर काम्पलेक्स, जनपद थाणे, (मुम्बई) हाल- पता रूम नं0-108 जन्नत गेस्ट हाउस, हुसैन टेकरी, थाना जावरा, जनपद रतलाम (म0प्र0) उम्र लगभग 34 वर्ष 03. सादाव खाँ उर्फ राजू पुत्र आमिर खाँ निवासी पाल्यारोड नागदा ज़क्शन, थाना नागदा मण्डी, जनपद उज्जैन (म0प्र0) उम्र लगभग 21 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किय गये कुल 290 नग एल्यूमीनियम की सिल्ली जिसकी (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) व 12500 /- रूपया नगद बरामद किया गया । अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल

01. उ0नि0 शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी,

02. मुख्य आरक्षी इस्माईल अहमद, थाना पिपरी,

03. आरक्षी मनोज कुमार, थाना पिपरी,

04. आरक्षी अखिलेश वर्मा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir