योग से शरीर ही स्वस्थ नही रहता अपितु मन का भी सम्पूर्ण विकास होता है_देवेन्द्र
चन्दौली ब्यूरो/धानापुर,विश्व योग दिवस धानापुर पश्चिमी मण्डल में बौरहवा बाबा मन्दिर परिसर में आयोजन किया गया जिसमें योगा शिक्षक प्रदीप सिंह महेशी और सहयोगी भूमिका में मृतुन्जय सिंह जी रहे।इस योग दिवस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कहा योग से शरीर ही स्वस्थ नही रहता अपितु मन का भी सम्पूर्ण विकास होता है,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुजित जयसवाल जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योगा को अपने दैनिक क्रिया में शामिल कर प्रति दिन योग करना चाहिए और करो योग रहो निरोग नारा भी लगाए ।जिसमे सत्यवान मौर्या जी , बृजेश सिंह जी ,विनय राज पाण्डेय जी,अरबिंद मिश्रा जी , राणा सिंह जी ,बिनीत सिंह जी ,नरेंद्र तिवारी जी ,सुनील सिंह जी , दिनेश सिंह जी , श्यामलाल वर्मन जी , राधेश्याम कस्यप जी , अमित, गोपाल बिन्द जी , राकेश सिंह जी , कुशवंश विक्रम जी सुनील सिंह जी ,कर्मवीर सिंह जी , ओमप्रकाश पाण्डेय जी ,मनोज मौर्या जी , रमेश मौर्या जी , महेन्द्र वनवासी जी , विपिन रस्तोगी जी , इत्यादि लोग शामिल रहे।
चंदोली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।