Friday, August 29, 2025

आकाशीय विजली की चपेट में आने से एक भैंस की मौत।

आकाशीय विजली की चपेट में आने से एक भैंस की मौत।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

करमा थाना अंतर्गत पटेहरा गाँव में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई जिससे पशुपालक को अपूरणीय क्षतिहो गई है ।

जानकारी के अनुसार करमा थाना अंतर्गत पटेहरा गांव में गुरुवार को दोपहर करीब 2:00 बजे हल्की बारिश के साथ बिजली गरज तड़क के साथ गिरी जो पटेरा गांव निवासी रामराज पुत्र स्वर्गीय रघु की भैंस खूंटे से बधी थी जो आकाशी बिजली की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई घटना देख परिवार के लोग सन्न रह गए घर में कोहराम मच गया। पशुपालन रामराज के अनुसार उनके पास अच्छी नस्ल की दुधारू एक ही भैस थी।रामराज के अनुसार भैस की कीमत लगभग 50 हजार बताई गई इस भैस की मौत से उनकी अपूरणीय क्षति हो गयी है। पशुपालक ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir