Friday, August 29, 2025

आज है भूरा भैया का जन्मदिन क्या आपको मिला है न्योता

वाराणसी : सदियों से वाराणसी विश्व विख्यात है और काशी की जो महिमा है वह सदैव से अलग रही है इस समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही के सांसद हैं और सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री बने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिगरा और शिवपुर हरसेवानंद स्कूल के पास कुछ ऐसे बैनर लगाए गए हैं जिसे देखकर आप चौक जाएगे एक पालतू कुत्ते के ऊपर माला पहनाकर टीका लगाकर और बैनर पर लिखा गया कि आज भूरा भैया का जन्मदिन है, बैनर पर यह भी लिखा गया कि हमारे प्रिय इमानदार वफादार भूरा भैया को जन्मदिन की लख लख बधाइयां पालतू कुत्ते की तस्वीर भी लगाई गई बैनर पर और वाराणसी में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए नीचे यह भी लिखा गया कि सौजन्य से भूरा भैया के मित्र मंडली होरल्डिंग में ऊपर 6 और पालतू कुत्तों की फोटो लगी है, और बैनर में नीचे पांच पालतू कुत्तों की फोटो लगी है जो भी देख रहा है एकदम भौचक्का रह जा रहा है कि एक कुत्ते का जन्मदिन मनाने के लिए इतने बड़े-बड़े बैनर शहर में लगाए जा रहे है,

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir