थाना विण्ढमगंज पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
विण्ढमगंज पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 58/2022 धारा 354, 506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट में निरुद्ध अभियुक्त मो0 आजाद उर्फ सोनू पुत्र अनवारुल हक, निवासी ग्राम बैरखड़, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार के दौरान
1. उ0नि0 मो0 अरशद, थाना विण्ढमगंज,
2. आरक्षी आलोक मिश्र, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla ✍️