Friday, August 29, 2025

वाराणसी में नि‍वर्तमान प्रधान की गोली मारकर हत्‍या

वाराणसी में नि‍वर्तमान प्रधान की गोली मारकर हत्‍या, 10 Apr 2021

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के इन्दरपुर गांव के नि‍वर्तमान प्रधान पप्पू यादव को बड़ागांव से घर जाते समय सैरा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अवस्‍था में नि‍वर्तमान प्रधान को परिजन मलदहि‍या स्‍थि‍त सिंह मेडिकल हॉस्पिटल लेकर गए। यहां हालत गंभीर होने पर उन्‍हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दि‍या गया, जहां डॉक्‍टरों ने पूर्व प्रधान को मृत घोषि‍त कर दि‍या।
अबतक मि‍ली जानकारी के अनुसार पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार पप्‍पू यादव तीन बार बड़ागांव क्षेत्र के इंदरपुर गांव से प्रधान रह चुके हैं। पप्‍पू यादव वर्तमान में भी प्रधानी का चुनाव लड़ रहे थे।
वि‍स्‍तृत जानकारी के अनुसार शनि‍वार रात 09 बजे बजे ग्रामसभा इंदरपुर थाना क्षेत्र बडागांव के मूल निवासी व विगत 3 बार से निवर्तमान प्रधान पप्पू यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र हरी यादव को घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दिया गया। स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा घायल पप्पू यादव को इलाज के लि‍ये सिंह मेडिकल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्‍हें ट्रामा सेंटर बीएचयू के लि‍ये भेजा गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir