Friday, August 29, 2025

सपा के हाथ से निकली रामपुर की सीट घनश्याम लोधी ने आजम खान के गढ़ में लगा दी सेंध

उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. कभी समाजवादी पार्टी  विधायक आजम खान  का गढ़ रहे इस सीट पर लोकसभा सीट  पर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया. यहां बीजेपी  प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी  ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा  को हरा दिया गया है. घनश्या सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी को 42,048 वोट से हरा दिया है.

घनश्याम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी असीम राजा को 42048 और से हरा दिया जोकि अब तक का वहां का रिकॉर्ड रहा है इस तरह से समाजवादी पार्टी का एक और लोकसभा सीट रामपुर अप बीजेपी के खाते में पहुंच चुकी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir