विण्ढमगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 04 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 57/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. गुलाब यादव पुत्र गंगा यादव निवासी ग्राम कुड़वा, थाना कोन, 2. लोकनाथ यादव पुत्र स्व0 दुखी यादव निवासी ग्राम कुड़वा, थाना कोन, 3. मुकेश कुमार यादव पुत्र स्व0 शोभा यादव निवासी ग्राम कचनरवा, थाना कोन, 4. राज कुमार गौड़ पुत्र वंशराज उर्फ चैतू गौड़ निवासी ग्राम कचनरवा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अभियुक्तो को न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है-
नाम-पता अभियुक्तगण-
1- गुलाब यादव पुत्र गंगा यादव निवासी ग्राम कुड़वा, थाना कोन,
2- लोकनाथ यादव पुत्र स्व0 दुखी यादव निवासी ग्राम कुड़वा, थाना कोन,
3- मुकेश कुमार यादव पुत्र स्व0 शोभा यादव निवासी ग्राम कचनरवा, थाना कोन,
4- राज कुमार गौड़ पुत्र वंशराज उर्फ चैतू गौड़ निवासी ग्राम कचनरवा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलाब यादव-
1-मु0अ0सं0-45/2018 धारा 147, 353, 504, 506, भादवि व 5/26, 41/42 वन अधिनियम 1927, थाना विण्ढमगंज,
2- मु0अ0सं0-25/2022 धारा 376(2)(1), 504, 506, भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व ¾ पॉक्सो एक्ट थाना विण्ढमंगज,
3- मु0अ0सं0-17/2022 धारा 379, 411, 353, भादवि व 3/57/70 उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व 4/21 खान खनिज विकास विनिमय अधि0 1957, थाना विण्ढमंगज,
4- मु0अ0सं0 57/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना विण्ढमंगज, जनपद सोनभद्र ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण मुकेश कुमार यादव, लोकनाथ यादव व राजकुमार गौड़-
1- मु0अ0सं0-17/2022 धारा 379, 411, 353, भादवि व 3/57/70 उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व 4/21 खान खनिज विकास विनिमय अधि0 1957, थाना विण्ढमंगज,
2- मु0अ0सं0 57/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना विण्ढमंगज,
गिरफ्तार के दौरान
1- थानाध्यक्ष श्री सूर्यभान, थाना विण्ढमगंज,
2- हे0का0 राकेश यादव, थाना विण्ढमगंज,
3- का0 अजीत राय, थाना विण्ढमगंज,
4-का0 सुर्या सिंह, थाना विण्ढमगंज,
5- का0 हरेन्द्र प्रसाद, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari and Chandra Mohan Shukla✍️