Friday, August 29, 2025

खनन के प्रकरण में अवैध बालू लदे हुए ट्रैक्टर को डाला पुलिस द्वारा लिया गया कब्जा, मौके से खननकर्ता व चालक फरार-

खनन के प्रकरण में अवैध बालू लदे हुए ट्रैक्टर को डाला पुलिस द्वारा लिया गया कब्जा, मौके से खननकर्ता व चालक फरार-

 

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

रविवार की रात्रि करीब 01:30 बजे चौकी डाला पुलिस द्वारा वैष्णो मंदिर के पीछे सोन नदी से अवैध खनन में लिप्त १अदद ट्रैक्टर संख्या यूपी 64 AJ 5652 बालू लदा हुआ कब्जे में लिया गया। तथा खनन कर्ता संतोष यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी सेक्टर नम्बर- 08, गैस गोदाम रोड ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र एवं चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है तथा अवैध खनन में कब्जे में लिये गये ट्रैक्टर को आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग की सुपुर्दगी मे दिया गया ।

फरारअभियुक्तगण-

1. संतोष यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी सेक्टर नम्बर- 08, गैस गोदाम रोड ओबरा, थाना ओबरा,

2. ट्रैक्टर चालक नामपता अज्ञात।

बरामदगी के दौरान

1. उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी डाला मय टीम, थाना चोपन, शामिल रहे।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir