Friday, August 29, 2025

पत्नी का अन्य के साथ अवैध संबंध बना पति के मौत का कारण

पत्नी का अन्य के साथ अवैध संबंध बना पति के मौत का कारण

जहर पिलाकर पति की हत्या प्रेमी के साथ किए जाने का आरोप

मृतक के जेब में मिला सुसाइड नोट

बेटे के को जहर दिए जाने की खबर सुनकर मां ने भी पी लिया कीट नाशक पदार्थ, जिला अस्पताल में भर्ती,गंभीर

कसया कला गांव निवासी ज्वाला यादव की जिला अस्पताल में मौत,मर्चरी रूम में रखा गया है शव

पत्नि एक वर्ष से रह रही थी मायके, दो दिन पूर्व आई थी प्रेमी व अपने भाई मां के साथ ससुराल

आभूषण लेकर जाने से रोकने पर हुआ विवाद ।

साले व प्रेमी ने ज्वाला यादव को मारा पिटा।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत कसया कला गांव निवासी 32 वर्षीय बीर बहादुर(ज्वाला )यादव पुत्र श्यामलाल यादव की कीट नासक पदार्थ का सेवन करने से शनिवार को देर शाम मौत हो गई। तथा ज्वाला की मां की भी कीटनाशक दवा का सेवन करने से जिला अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ज्वाला की पत्नी विगत एक वर्ष से अपने मायके रहती थी, ज्वाला बार बार उसे अपने घर चलने के लिए लेने जाता था पर वह ससुराल नही आती थी, जबकि ज्वाला के साथ उसकी एक आठ वर्षीय बेटी, व एक चार वर्षीय बेटा अपने पापा के साथ रहते थे। विगत दो दिन पूर्व ज्वाला की पत्नि अपने ससुराल आकर सुने घर में घुसकर आभूषण, नकदी पैसे लेकर जा रही थी, तब तक ज्वाला घर आ गया, और उसे मायके जाने से मना करने लगा। साथ आए ज्वाला की सास,पत्नी, साले व अन्य रिस्तेदार ने उसको मारा पिटा, जिससे वह सदमे में आ गया, और एक दिन गुम सुम बना रहा,शनिवार को साले व पत्नि के प्रेमी द्वारा ज्वाला यादव को करकी गांव बुलाकर पंचायत के बहाने मारे पीटे थे। लगभग 2 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कीट नाशक दवा के सेवन से उसकी हालत गम्भीर हो गई, बेटे को ऐसा करते देख मां ने भी सेवन कर लिया, दोनो जिला अस्पताल लोढ़ी लाए गए, ज्वाला यादव की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, और उसके माता की हालत गम्भीर बनी हुई है। उक्त घटना से श्याम लाल का बुरा हाल हो गया है, कुछ पूछने पर वे भाऊक हो जा रहे हैं। उनका दूसरा बेटा ट्रक चालक है जो अभी आया नही है,तीसरे, चौथे लड़के अभी छोटे है जिनकी शादी नही हुई है। ज्वाला के छोटे भाईयो की माने तो उसके भाभी , सास, साले के कारण ही इन्होंने ऐसा कदम उठाया है, भाई के मौत के जिम्मेदार ससुराल के लोग है।
ज्वाला की आठ वर्षीय बेटी ने बताया कि मेरी मम्मी व मामा ने पापा को जहर पिला दिया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir