Friday, August 29, 2025

संबिदा बिजली कर्मियों को सेफ्टी की व्यवस्था न होने से, दो लाइन मैन गवा चुके है जान।

संबिदा बिजली कर्मियों कोसेफ्टी की व्यवस्था न होने से, दो लाइन मैन गवा चुके है जान।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
पसही विद्युत उप केंद्र से संचालित होने वाले सभी छह फीडरों की सप्लाई की देख रेख के लिए संविदा लाइनमैन अपनी जान हथेली पर लेकर बरसात के मौसम में पोल पर चढ़ कर लाइन बनाने का काम बिना सेफ्टी के करने को मजबूर है उनको सेफ्टी के लिए विभाग से कोई व्यवस्था नही दी गयी है ।
बता दें कि पस ही विद्युत उप केंद्र से संचालित होने वाले छह फीडरों बहू आरा, खैरपुर, कर्मा ,केकराही कुशी,हिन्दुवारी है। जिसमें खैरपुर फीडर की लंबाई लगभग 175 किलोमीटर है जहां मात्र तीन लाइनमैन ही कार्य करते हैं वही कुशी फिडर की लंबाई लगभग 185 किलोमीटर है जहां चार लाइन मैन कार्यरत है जबकि केकराही फीडर की लंबाई लगभग 70 किलोमीटर है यहाँ 5 लाइनमैन कार्यरत है इसी तरह अन्य फीडरों में भी लाइनमैन कार्य कर रहे है। इस तरह कुल 25 संविदा लाइनमैन कार्यरत है। बरसात के मौसम में थोड़ी सी भी हवा चली और बरसात हुई तो आपूर्ति बंद हो जाती है क्योंकि लगभग 40 साल पुराने तारों से अभी भी सप्लाई की जा रही है जो बरसात व हवा से तार टूट कर गिर जाते हैं जिससे सप्लाई बाधित हो जाती है ।जिस को ठीक करने में कई घंटों या कई दिन लग जाता है तब तक पानी,गर्मी उमस की समस्या होने लगती है शिकायत करने पर लाइनमैन अधिकारियों के दबाव मैं आकर लाइन दुरुस्त करके चालू तो कर देते हैं ।परंतु ठीक करने के लिए पोल पर चढ़कर लाइन बनाना सेफ्टी न रहने पर खतरे से खाली नहीं है। लाइनमैनों की माने तो उपकेंद्र पर तैनात सभी 25 संविदा लाइनमैन में किसी भी लाइनमैन के पास विभाग द्वारा न तो सेफ्टी बेल्ट दिया गया है, न ही हैंड ग्लव्स, दिया गया है , ना ही हेलमेट मिला है ,और न ही ही पिलास मिला है । किसी प्रकार जान हथेली पर लेकर लाइनमैन काम करने के लिए मजबूर है ।जबकि इसी उपकेंद्र के दो लाइन मैन विजेंद्र कुमार निवासी सरौली व रामकेश निवासी करकी सेफ्टी व्यवस्था ना होने के कारण पूर्व में जान भी गवा चुके है । इस संदर्भ में एसडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है बात की गई है जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी अब आगे देखना है कि व्यवस्था होने में विभाग द्वारा कितना समय लग जाता है ।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir