Friday, August 29, 2025

चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन करें – एस ओ ।

चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन करें – एस ओ ।
करमा (बी एन यादव)
पंचायत चुनाव और कोविड 19 को लेकर थानाअध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने भरकवाह गांव स्थित पगिया तिराहे पर बैठक कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया । एस ओ ने कहा कि पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन करना होगा । किसी भी प्रत्याशी द्वारा शांति एवं सद्भावना के साथ खिलवाड़ करने पर सख्त कार्य वाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि रात नौ से लेकर सुबह छ: बजे तक पूरे जनपद में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसका पालन करना सभी के लिए आवश्यक है ।

बिना मास्क लगायें कोई बाहर न निकले नहीं तो जुर्माना लगाया जायेगा । शादी आदि समारोहों के लिए एस डी एम की स्वीकृति आवश्यक है । कहीं भी पाँच लोगों से अधिक इकट्ठा होने पर कार्य वाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि इसके आलावा आम जन मानस के हर दुःख सुख मे थाना करमा पुलिस साथ खड़ी है । आप का सम्मान व आप की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir