Friday, August 29, 2025

हिंदी राष्ट्रीय एकता की परिचायक

हिंदी राष्ट्रीय एकता की परिचायक

डी डी यू – आज दिनांक 13 अप्रैल /21 को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यन्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी शाखाधिकारियो के साथ ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई । श्री पांडेय ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ” हिंदी राष्ट्रीय एकता की परिचायक है । हिंदी ने भारत की सामासिस संस्कृति को अक्षुण बानाये रखा है तथा देश के नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। “उन्होंने आगे कहा कि ” हमे अपने सरकारी काम काज में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि आज जन को उसकी सूचना और जानकारी उसकी भाषा मे मिल सके।”

बैठक के प्रारंभ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक -2 श्री अतुल कुमार ने अध्यक्ष एवम सभी शाखाधिकारियो का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि ” हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ साथ भारत सरकार की राजभाषा भी है। इसके प्रयोग , प्रचार – प्रसार के लिए हमे हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। हिंदी हमारी मातृ भाषा ही नही राजभाषा भी है , जिसमे कार्य करने में हमे गर्व की अनुभूति होती है ।भाषा कोई भी हो हमारे भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।”

बैठक में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्र द्वारा विगत समाप्त तिमाही में हिंदी की प्रगति की समीक्षा प्रस्तुत की गई एवं रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक कार्यसूची में शामिल मदो पर विस्तृत चर्चा सम्पन्न हुई। समीक्षाधीन तिमाही में हिंदी में सर्वाधिक काम काज करने वाले मंडल के रेलवे सुरक्षा बल विभाग को अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान की गयी जिसे मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पांडेय से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष मिश्र ग्रहण ने किया ।

बैठक में सर्व श्री राकेश रौशन – अपर मंडल रेल प्रबंधक – 1 के साथ साथ श्री आशीष मिश्र – वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त,श्री एच. सी.यादव- वरिष्ठ मंडल इंजी.(समन्वयन ), श्री ओ.पी.सिंह यादव – वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी (कवि) , श्री अजीत कुमार- वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री पाठक- मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजी., श्री प्रशांत कुमार-वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./कचस्टा, मु.इक़बाल अहमद – वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री चौधरी – मंडल वित्त प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारीगण उपस्थित रहे।
समिति के बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir