Friday, August 29, 2025

विजली के मीटर के पौध रोपण कर नवनीत कुमार ने दिया नया संदेश।

विजली के मीटर के पौध रोपण कर नवनीत कुमार ने दिया नया संदेश।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
स्थानीय विकास खण्ड के न्याय पंचायत पांपी के कसया खुर्द के किसान विनोद मिश्र के खेत पर पिटी डब्ल्यू कृषि बिजली विभाग से बिजली कनेक्शन कर मीटर लगाया गया। मीटर लगाने के बाद नवनीत कुमार मीटर परीक्षक द्वारा फलदार पौध रोपण कर,पौध रोपण अभियान को एक नया संदेश दिया। श्री मीटर परीक्षक ने कहा कि एक पौधा 100 पुत्र के समान है।पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन के साथ छाया प्रदान करते हैं।वर्षा कराने में सहायक होते हैं। कृषि वर्षा पर आधारित है ।बिजली पानी के साथ पेड़ पौधे व आवास जरूरी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir