Friday, August 29, 2025

जुम्मे की नमाज के चलते पुलिस सड़को से लेकर आसमान तक रख रही है नजर।

कानपुर ब्रेकिंग

 

जुम्मे की नमाज के चलते पुलिस सड़को से लेकर आसमान तक रख रही है नजर।

 

सद्भावना चौक से बेकनगंज यतीमखाना लकड़मंडी समेत आसपास के सभी इलाको की ड्रोन से पुलिस कर रही है निगरानी।

 

कई थानो का पुलिस फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पीएसी की कई टुकड़ियां भी की गई तैनात।

 

एल आई यू और खुफिया एजेंसियों के लोगो ने इलाके में जमाया डेरा।

 

सद्भावना चौक पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी डीएम विशाख जी के साथ सभी पुलिस और प्रशानिक अधिकारी मौजूद।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir