Friday, August 29, 2025

प्राथमिक विद्यालय सौरईयापट्टी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी शैलेश कुमार पत्रकार को जान से मारने को दे रहे धमकी।

प्राथमिक विद्यालय सौरईयापट्टी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी शैलेश कुमार पत्रकार को जान से मारने को दे रहे धमकी।

 

जौनपुर/खुटहन थाना क्षेत्र के सौरईयापट्टी गांव में प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे ओटिंग बूथ पर समाचार कवर करते समय प्रत्याशी ने (शैलेश कुमार पत्रकार शाहगंज/जौनपुर) रिपोर्टिंग के दौरान जान से मारने की दे रहे है धमकी और उसके पक्ष के कई लोगों ने आ के कहां की चुनाव खत्म होने दो उसके बाद तुम कहां-कहां बचोगे हम तुम्हें खोज निकालेंगे चाहे जिसको फोन करना है या बुलाना है बुलवालेना। कोई साथ नहीं देगा इस तरह से अभद्रता के साथ पेश आए।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir