प्राथमिक विद्यालय सौरईयापट्टी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी शैलेश कुमार पत्रकार को जान से मारने को दे रहे धमकी।
जौनपुर/खुटहन थाना क्षेत्र के सौरईयापट्टी गांव में प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे ओटिंग बूथ पर समाचार कवर करते समय प्रत्याशी ने (शैलेश कुमार पत्रकार शाहगंज/जौनपुर) रिपोर्टिंग के दौरान जान से मारने की दे रहे है धमकी और उसके पक्ष के कई लोगों ने आ के कहां की चुनाव खत्म होने दो उसके बाद तुम कहां-कहां बचोगे हम तुम्हें खोज निकालेंगे चाहे जिसको फोन करना है या बुलाना है बुलवालेना। कोई साथ नहीं देगा इस तरह से अभद्रता के साथ पेश आए।