Friday, August 29, 2025

हिंदू युवा शक्ति के प्रवीन दुबे ने होने जा रहे अंतरधार्मिक शादी पर लगवाई रोक

हिंदू युवा शक्ति के प्रवीन दुबे ने होने जा रहे अंतरधार्मिक शादी पर लगवाई रोक।
वाराणसी। सिगरा क्षेत्र के पिशाच मोचन , नई पोखरी में विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने जा रहे एक अंतरधार्मिक जोड़े को हिंदू युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओ ने घर पर पहुंच कर रोक दिया। आपको बता दें कि हिंदू युवती व मुस्लिम युवक ने वाराणसी के कोर्ट में शादी के लिए याचिका दायर किया है। जिसकी जानकारी हिंदू युवा शक्ति के केंद्रीय कार्यालय संरक्षक प्रवीण दुबे को हुई। ततपश्चात प्रवीण दुबे लड़की के घर पहुंच कर लड़की व उसके परिवार वालों को समझा बुझा कर शादी पर रोक लगवा दी और कोर्ट में शादी के लिए दायर याचिका को जल्द से जल्द वापसी लेने को कहा जिसपर लड़की व उसके परिजनों ने सहमति जताई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन वर्मा,नितेश विश्वकर्मा, अतुल सोनी, राज सिंह,उमा शंकर, राजू राजकुमार, ऐश्वर्य पाठक,जय प्रकाश समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir