Friday, August 29, 2025

कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करें

कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करें – थानाध्यक्ष
करमा ।(बी एन यादव)
कोरोना महामारी के चलते शनिवार की शाम आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक 35 घंटे के लिए लगाये जा रहे लाकँ डाउन से आम आदमी इस बात से भयभीत हैं कि आगे चलकर पिछले साल की स्थिति सामने तो नहीं आने वाली है । करमा थाना के पास सोनभद्र तथा मिर्ज़ापुर की सीमा पर अभी तक कोई अलग से ब्यवस्था नहीं की गयी ।करमा ब्लाक के पंचायत चुनाव की ब्यवस्था संभाल रहे एस ओ करमा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जरूरी गतिविधियां कोरोना गाइड का पालन करते हुए जारी रहेगी । किसी को बेवजह घर से निकलने की कोई जरूरत नहीं है । जनपद की सीमा मे प्रवेश करने या आवागमन को लेकर उन्होंने बताया कि सबको सजग रहने व शासन द्वारा जारी कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा । गाइड लाइन का पालन करने वाले लोगों को आने जाने मे कोई दिक्कत नहीं होगी ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir