Friday, August 29, 2025

वाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक गम्भीर अन्य दो घायल।

वाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक गम्भीर अन्य दो घायल
सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद)
कोतवाली थाना के हिन्दुआरी चौकी क्षेत्र के कठपुरवा गांव में आज सुबह साढ़े आठ बजे दो वाइक की भिड़ंत में दो नाजुक दो गम्भीर हो गए।स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वाइक पर तीन सवार होकर मड़िहान थाना क्षेत्र के अपने बहन के गांव दारा नगर से अरविंद पांडेय (20)वर्ष पुत्र जनार्दन पांडेय,जितेंद्र पांडेय(29)वर्ष निवासी अहिरौली थाना ऊँची लाल ,बिहार व विजेन्द्र तिवारी(50)वर्ष निवासी गुआ थाना बाई जनपद चंदौली एक वाइक से जैसे हिन्दुआरी चौकी के कठपुरवा गाँव के पास पहुंचे थे राबर्ट्सगंज के तरफ बहुआर निवासी, चुर्क (शिक्षक) निबिया पढ़ाने जा रहे थे जिनकी वाइक से तीन सवारी वाइक विपरीत पटरी पर भीड़ गई।जिसमें चारों घायल हो गए।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से चारों को जिला अस्पताल भेज दिया है।जिसमें दो की हालत नाजुक बताई गई।जो ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मड़िहान से आ रहे वाइक सवार बात करते हुए विपरीत पटरी पर अनियंत्रित होकर शिक्षक बाइक सवार को ठोकर मार दी।समाचार लिखे जाने तक बहन के घर वाले आ गये थे घर वालों को सूचना दे दी गई थी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir