Friday, August 29, 2025

रोहनिया थाना अंतर्गत भदवर चौकी के पंडितपुर गांव में कन्हैया सेठ की प्रीति ज्वेलर्स नामक दुकान में ज्वेलर्स देखने आए व्यक्ति ने व्यवसाई के आंख में मिर्च पाउडर डालकर गहने लेकर जगतपुर रोहनिया की तरफ भाग निकला.

रोहनिया थाना अंतर्गत भदवर चौकी के पंडितपुर गांव में कन्हैया सेठ की प्रीति ज्वेलर्स नामक दुकान में ज्वेलर्स देखने आए व्यक्ति ने व्यवसाई के आंख में मिर्च पाउडर डालकर गहने लेकर जगतपुर रोहनिया की तरफ भाग निकला.
व्यवसाई ने घटना की जानकारी आपातकालीन नंबर पर दी घटना की सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी नीरज पांडे क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश राय रोहनिया प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा सहित भदवर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
पीड़ित ने बताया कि जिस व्यक्ति ने लूट की घटना को अंजाम दिया वह व्यक्ति कल भी आया था कल कान के झाली व लॉकेट देखा और देख कर चला गया आज शुक्रवार को लगभग 12 बजे के समीप झाली व लॉकेट दिखाने की बात कही जब व्यवसाई ने लॉकेट और कान का झाली दिखाया, तो व्यक्ति ने व्यवसाई के आंख में मिर्च पाउडर डालकर 5 लॉकेट और 5 कान का झाली लेकर फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि लूट हुए समान में 5 लॉकेट और 5 कान का झाली जिसका वजन लगभग 20 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए है. पीड़ित मूल रूप से बलिया के नरही गांव का निवासी है जो की चार वर्ष से रोहनिया पंडित पुर गांव में अपना मकान बनवा कर उसी में ज्वेलर्स की दुकान चलाता है.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir