सीएमओ कार्यालय में तैनात भ्रष्ट स्टोनों को ससपेंड करने तथा सरकारी सेवा समाप्त करने के लिए उपमुख्यमंत्री से मिल दिया पत्र
- सीएमओ कार्यालय में तैनात भ्रष्ट स्टोनों को ससपेंड करने तथा सरकारी सेवा समाप्त करने के लिए उपमुख्यमंत्री से मिल दिया पत्र

सोनभद्र
सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक स्टोनों धीरज श्रीवास्तव पिछले वर्षों हुए एन आर एच एम घोटाले का मुख्य आरोपी है एफ आई आर भी दर्ज है सीबीआई जांच के दायरे भी हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी प्रकार के किसी भी पटल पर न रखने का आदेश भी धीरज श्रीवास्तव के खिलाफ है अभी तक के सभी जांच में धीरज श्रीवास्तव करोड़ों के घोटाले का मुख्य आरोपी है अंतरिम जमानत पर है अंतरिम बहाली पर है इन सब के बावजूद भी धीरज श्रीवास्तव अपने सेटिंग के बल पर स्टोनों के पद पर बैठा हुआ है और भ्रष्टाचार का सिंडिकेट भी चला रहा है किसी बड़े घोटाले को अंजाम देने के फिराक में है जिस जिस ऑफिस में जहां-जहां रहा वहां घोटाले जरूर हुए भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर उसे सस्पेंड करते हुए उसकी सरकारी सेवा समाप्त की जाए खबर भाजपा नेता अनिल द्विवेदी के हवाले से हैं वही श्री द्विवेदी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जांच के उपरांत दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी!
- Up18news se chandramohan Shukla/ Anand Prakash Tiwari ki report