Friday, August 29, 2025

दो वर्षों बाद सिटी मॉंटेसॉरी में मनाया गया बाल पर्व एवं

दो वर्षों बाद सिटी मॉंटेसॉरी में मनाया गया बाल पर्व एवं आनंदोत्सव ( kids carnival and fete)

ट्रू मिरर

लखनऊ

(रत्ना तिवारी)

लखनऊ सिटी मॉंटेसॉरी स्कूल की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डॉ विनीता कामरान को “लाइफ़ टाइम अचीव्मेंट” अवार्ड का मिलना यह दिखाता है कि उनके संपूर्ण जीवन का मक़सद ही इस समाज को आगे ले जाना है और इसको ये समाज भी स्वीकार करता है।

समाज की दिशा शिक्षक ही तय करते हैं। इस परिस्थिति में शिक्षकों और छात्रों / छात्राओं को डॉ विनीता ने उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर रखा है। उनके नेतृत्व में पढ़ाई के साथ साथ लंबे समय के बाद समर कैम्प लगायें गये फिर बच्चे को अन्य गतिविधियों के द्वारा बेहतरी की ओर जा रहें हैं 15 जुलाई को बच्चों के लिए कार्निवल और मेला (kids carnival and fete)* का भव्य आयोजन आयोजित किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा बहुत सी सामाग्री बनाएं गए थे और अभिभावक ने उसे बहुत ही तारीख किए और खरीदे भी

सभी शिक्षक अपने में अवल है और सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके साथ मिल कर इस बाल पर्व आनंद लिए और उनका सहयोग किए

शिक्षा के साथ साथ हर एक्टिविटी पर Dr विनीता बच्चों के विकास के लिए सोचती हैं अलग अलग स्टॉल लगाया गया और इस गर्मी को देखते हुए सिटी मॉंटेसॉरी स्कूल के प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया गया और पूरे प्राइमरी विधालय को ऐसी (AC) बनाया गया ताकि बच्चे इस गर्मी में परेशान न हो

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir