वाइक की सवार ने पीछे से साइकिल सवार को मारी ठोकर साइकल सवार दोनों गम्भीर, अन्य दो घायल।
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद)
स्थानीय थाना के बसवा ब्रम्हबाबा के पास गांव में आज लगभग साढ़े चार बजे वाइक की साइकिल में पीछे से भिड़ंत में दो नाजुक दो गम्भीर हो गए।स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वाइक पर तीन सवार सूरज पुत्र प्रेम ओझा व दो अन्य महिला पुरुष राबर्ट्सगंज से अपने गाँव जुड़वरिया जा रहे थे, आगे साइकिल सवार दीपू यादव पुत्र पप्पू यादव (16)वर्ष व दिनेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी कत्वरिया थाना कोतवाली सदर करकी माइनर पांपी कक्षा 9 की किताब लेने जा रहे थे जैसे ब्रम्हबाबा मंदिर के नजदीक के पास पहुंचे थे अचानक वाइक से तीन सवारी पटरी पर आकर ठोकर मार दी।जिसमें चारों घायल हो गए।ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से चारों को जिला अस्पताल भेज दिया है।जिसमें दो साइकिल सवार की हालत नाजुक बताई गई।जो ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। घर वालों ने बताया कि नाक से ब्लड न रुकने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणासी के लिए रेफर कर दिया गया है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report