जौनपुर आज दिनांक 17/7/2022को अपना दल एस ने किया वृक्षारोपण
जौनपुर आज दिनांक 17/7/2022 को अपना दल एस के व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल जी की अध्यक्षता में किया गया वृक्षारोपण अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल जी के दिशा-निर्देश जारी किए जाने पर आज जौनपुर के व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल ने रामदियालग॑ज के पचो॑खर गांव में लगभग 500 पौधे लगाए गए इस मौके पर पहुंचे जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी अपना दल एस ने पुरे भारत में दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 17/7/2022 को कर दिया गया है।
इस मौके पर उपस्थित रहे, रामसमुझ॑ गौतम, राजेश कुमार बिन्द॓, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, नन्द लाल प्रजापति, उमेश कुमार बिन्द॑ एवं पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।