Friday, August 29, 2025

दो बाइको की आमने सामने टक्कर में ट्रेलर से टकराए, तीन की दर्दनाक मौत।

दो बाइको की आमने सामने टक्कर में ट्रेलर से टकराए, तीन की दर्दनाक मौत।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
दुद्धी तहसील अंतर्गत डूमरडीहा गांव के विद्युत पावर हाउस के पास दुद्धी की ओर से झारोखुर्द की ओर जा रही एक बब्बन उम्र लगभग 18 वर्ष दूसरा बहन रन्ति देवी उम्र लगभग 25 वर्ष व 2 वर्षीय बालक कि सामने से आ रहे सूत्रों की माने तो नशे में बाईक पर सवार दो युवक जो म्योरपुर की तरफ से दुद्धी की ओर जा रहे थे मोटरसाइकिल की हैंडल से टक्कर आपस में हो गई जिससे दुद्धी से जा रहे उपरोक्त बाइक चालक बब्बन का संतुलन बिगड़ने के कारण बगल से गुजर रहें ट्रेलर के पिछले चक्के में बब्बन, रन्ति एवं 2 वर्षीय बालक समस्त निवासी झारोखुर्द दुद्धी सोनभद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । दुद्धी के एक निजी अस्पताल से उपचार बालक का करा कर दोनों भाई बहन अपने बच्चे के साथ झारोखुर्द जा रहे थे घटना की सूचना के उपरांत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र कुमार सिंह,उपनिरीक्षक मय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir