Friday, August 29, 2025

प्रतिबंधित संगठन के सात सदस्यों को किया गिरफतार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू और रजौरी जिलों में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए प्रतिबंधित संगठन के सात सदस्यों को किया गिरफतार

जम्मू संभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया सीमा पार से मिल रहे निर्देशों पर चल रहे लश्कर के तीन आतंकी मॉड्यूल का हमने किया है भंडाफोड़

मुकेश सिंह ने बताया की आतंकी नेटवर्क के सात सदस्यों को हमने किया गया है गिरफ्तार .जिसमे जम्मू जिले में एक और राजौरी जिले में दो मॉड्यूल का किया गया भंडाफोड़

मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके राइफल, छह पिस्तौल, तीन साइलेंसर, आठ ग्रेनेड, तीन यूबीजीएल, पिस्तौल की छह मैगजीन, एके राइफल की छह मैगजीन, 120 कारतूस सहित बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक किए गए हैं बरामद

यह मॉड्यूल शहर के खटीका तालाब इलाके में दो साल से अधिक समय से था सक्रिय

दी गई जानकारी के अनुसार यह मॉड्यूल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए गिराए जा रहे हथियारों और विस्फोटकों को करता था एकत्रित

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका संचालन कर रहा था फैसल मुनीर जो खटीका तालाब इलाके का है रहने वाला

पुलिस अधिकारी के अनुसार मुनीर को लश्कर आतंकी बशीर डोडा देता था निर्देश जो फिलहाल पाकिस्तान में है जबकि अन्य आतंकी का कोड नाम था अलबर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir