Friday, August 29, 2025

संत जोसेफ़ के शौर्य मिश्रा 98.4% 12वीं एवं आयुष मुखोपाध्याय 98.2% 10वीं के स्कूल टॉपर* 

*संत जोसेफ़ के शौर्य मिश्रा 98.4% 12वीं एवं आयुष मुखोपाध्याय 98.2% 10वीं के स्कूल टॉपर*

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षाफल में एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल के शौर्य मिश्रा ने 492/500 अंक अर्जित कर 98.4% के साथ 12वीं में टॉप किया, तो श्रिया ने 487 अंक प्राप्त करके 97.4% साथ द्वितीय स्थान पर कब्जा किया वहीं कुमार अभिनव तथा संसिद्धि शुक्ला ने 478 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया तो 10वीं में आयुष मुखोपाध्याय ने 491/500 अंक अर्जित कर 98.2% के साथ 10वीं में टॉप किया, तो अविरल पटेल ने 485/500 के साथ 97% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर कब्जा किया, वहीं अक्षत गुप्ता 484/500 अंक प्राप्त कर 96.8% के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होनहार छात्र अपनी प्रतिभा व अथक परिश्रम के द्वारा परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल स्वयं का अपितु अन्य छात्रों के लिए भी ऊर्जा का संचार करते हैं। प्रथम तीन रैंक हासिल करने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनकी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ बच्चों की लगन को दिया। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 12वीं के 108 छात्रों में से कुल 33 छात्रों ने 90% या अधिक अंक तो 10वीं में 173 छात्रों में से कुल 45 छात्रों ने 90% या अधिक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। शिक्षकों सहित सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir