मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन एवं मित्र सेवा जॉब पोर्टल की हुई शुरुआत
*भदोही:-* आज दिनांक 23 जुलाई 2022 को माननीय राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ( समाजसेवी ) के द्वारा मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर मित्र सेवा के अध्यक्ष एव प्रबंधक निदेशक श्री प्रेम सिंह आज़ाद जी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को मित्र सेवा के कार्यों की जानकारी दिया
मित्र सेवा अब अपने सदस्यों के लिए बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता और डेली बचत खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। साथ ही साथ सदस्यों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सदस्यगण गोल्ड लोन, बिजनेस लोन,पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, होम लोन, एमएसएमई लोन आदि सुविधा का लाभ मित्र सेवा के माध्यम से ले सकते हैं। मित्र सेवा अपने सदस्यों को जमा राशि पर अधिक ब्याज प्रदान करेगा और ऋण सुविधा कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगा। मित्र सेवा की सुविधा का लाभ सभी निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोग उठा सकते हैं और बचत की आदत डाल कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर अपनी बचत की गई धनराशि या मित्र सेवा ऋण सुविधा का लाभ उठाकर साहूकारों के चंगुल से अपने आप को बचा सकते हैं।
मित्र सेवा द्वारा अपने सदस्यों के लिए जॉब पोर्टल की भी शुरुआत की जा रही है। जिसके माध्यम से महिलाएं एवं बेरोजगार या कम आय वाले रोजगार में लगे हुए युवाओं के लिए भारतवर्ष में विभिन्न कंपनियों, कार्यालयों, एवं अन्य संस्थानों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे। ये सभी नौकरिया ब्लू कॉलर जॉब के लिए उपलब्ध होंगी जिसमें मासिक वेतन ₹30000 तक होगा। विभिन्न संस्थानों द्वारा जॉब पोर्टल के माध्यम से नौकरियां अधिसूचित की जाएंगी और लाभार्थी के आवेदन पत्र को नौकरियों से मिलान कराकर उनको नौकरी दिलवाने का कार्य किया जाएगा।
मित्र सेवा अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से सभी के लिए रोजगार /स्वरोजगार की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं । मित्र सेवा महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को रोजगार /स्वरोजगार के लिए 28 राज्यों में कार्यरत है। साथ ही साथ 10,000 से ज्यादा स्थाई मित्र सेवा केंद्र कार्यरत है और 1000 से ज्यादा फील्ड एग्जीक्यूटिव इनकी देखभाल के लिए नियुक्त हैं। मित्र सेवा अपने एनजीओ के माध्यम से समाज सेवा के कार्य में भी संलग्न है।
वर्ष 2025 तक मित्र सेवा ने 3:50 लाख लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है। जिसको समय रहते पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उद्घाटन के अवसर पर मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक रविंद्र प्रकाश मिश्रा , डायरेक्टर श्रीमती रेनू सिंह , श्री हरि कृष्णा, अभय त्रिपाठी , विनीत त्रिपाठी,श्रीकांत वैश्य,दीपेश मिश्रा, सुशील त्रिपाठी,ग्राम प्रधान राम प्रकाश सरोज निहाला सरोज , देवी शंकर मिश्रा , हरी शंकर मिश्रा राजन पाण्डे , रामशंकर मिश्रा , उमाशंकर मिश्रा , शुभम , लालू यादव,महेंद्र प्रताप सिंह ,साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट- राहुल यादव* *वाराणसी*