Friday, August 29, 2025

होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क सात्विक भोजन सुविधा

होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क सात्विक भोजन सुविधा

जालांस ग्रुप ने कोविड पाजिटिव, होम क्वारन्टाइन परिवार या होम आइसोलेशन में रह रहे *”कोरोना मरीजों”* व उनके परिजन *(जिनके घर में भोजन बनाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है)* को शुद्ध सात्विक भोजन देने की व्यवस्था *21अप्रैल* से की है। इस भोजन को कोरोना मरीज के घर तक पहुंचाने का कार्य जालांस के कार्यकर्ता करेंगे।

भोजन प्राप्त करने के लिए कोरोना मरीज या उनके परिजन को जारी किए गये वाट्स ऐप नंबर 8738934136 व 9936799344 पर अपनी आरटी पीसीआर, एंटीजन या एच आर सीटी संक्रमित सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर व घर का पता भेजना होगा।

यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी, लेकिन किसी को संकोच हो तो वो अपनी स्वेच्छा से किसी भी सेवा संस्थान को सहयोग राशि दे सकते हैं।

भोजन बुकिंग का समय

दोपहर के लिए सुबह- 10 बजे तक

रात्रि के लिए दोपहर- 3 बजे तक

कृपया इस मेसेज को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें जिससे जरूरतमंद लोग इसका फायदा उठा सकें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir